Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस को पसंद आया ऋतिक का धमाकेदार एक्शन

Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस को पसंद आया ऋतिक का धमाकेदार एक्शन

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का धमाकेदार ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लीड रोल (Lead Role) वाली फिल्म में कुछ खास बात नजर आ रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर विक्रम वेधा के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है। फैंस को भी ट्रेलर काफी पसंद आया है।

आपको बता दें, करीब 3 साल बाद ऋतिक रोशन 'विक्रम वेधा' फिल्म से वापसी कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले है। ट्रेलर में सैफ दबंग पुलिस ऑफिसर (Dabang Police Officer) के अवतार में नजर आ रहे है, वहीं बैडमैन (Badman) के किरदार में ऋतिक रोशन को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के एक्शन सीन्स एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। विक्रम वेधा का ट्रेलर ‘मौका सिर्फ आता ही नहीं है छीना भी जाता है’...‘किस्मत के साथ फाइट मारोगे ना तो ही किस्मत पलेटेगी’ जैसे कई दमदार डायलॉग्स (Dialogues) से लैस है।

आपको बता दें, ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम वेधा साउथ में बनी फिल्म का रीमेक है। ट्विटर (Twitter) पर फैंस ट्रेलर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या पागलपन है। #ऋतिक ऑन फायर मोड। ट्रेलर 5/5। यह निश्चित है कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी। #विक्रमवेधा #विक्रमवेधा ट्रेलर'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'टीज़र चिंगारी थी, #विक्रम वेधा ट्रेलर ने आग लगा दिया। बावल ट्रेलर, बेमिसाल अभिनेता और बाप निर्देशक! इस तरह किया जाता है।' ऐसे ही कई यूजर ने अपनी-अपनी बात कही है।

हेमलता बिष्ट